Menu
blogid : 23463 postid : 1132535

हंसी ठिठोली

SAITUNIK
SAITUNIK
  • 52 Posts
  • 52 Comments

हंसी ठिठोली
जीवन जीने का नाम है मुर्दा दिल क्या ख़ाक जिया करते हैं .मैंने यह पंक्तियाँ बचपन में सूनी थीं परन्तु इन पंक्तियों का गूढ़ अर्थ अब जाना .परेशानियां तो हर किसी के जीवन में हैं परन्तु कहते हैं सुख और दुःख एक ही सिक्के के दो पहलू हैं .सिक्के का कोई भी पहलू आप की तरफ हो परन्तु अपना आत्म विशवास बने रखना ,जीवन को जीना आप के हाथ में है .मुझे एक और शब्द बहुत लुभाता है ठिठोली .आखिर इस शब्द का असली अर्थ क्या है ? इसका मतलब है मजाक करना , चुहलबाजी करना हंसना हमारा जन्मा सिद्ध अधिकार है और इस अधिकार में ठिठोली का रंग भी मिल जाए तो जीवन के इस नए रंग की क्या बात !
बचपन की हंसी ठिठोली बेबाक होती है जिसका कोई अर्थ नहीं होता पर यह निर्मल झरने जैसी होती है वह मासूम होती है मासूम जो दुनिया से बेखबर हो जवानी की हंसी ठिठोली अपने साथ यौवन की अंगड़ाइयां लाती है मित्र दोस्त प्रियतम और प्रियतमा ये सभी इसकी चपेट में होते हैं कभी कभी यही हंसी भरे पल रिश्तों में बदल जाते हैं इन रिश्तों की पकड़ समय के साथ साथ मजबूत होती जाती है जवानी के अल्हड़पन से निकलने के बाद ये हंसी कहीं गायब होने लगती है जीवन के दैनिक कार्यों और संघर्षों की मार इसे डरा देती है और ये हंसी एक कोने में दर कर बैठ जाती है प्रौढ़ावस्था आने पर पता चलता है की जीवन के सभी रसों में सबसे महत्वपूर्ण रस गायब हो गया है फिर हम इसे खोजने में लग जाते हैं परन्तु बहुत खोजने पर हमें यह कीमती बहुमूल्य चीज दिल के किसी कोने में दरी सहमी सी बैठी नजर आती है वृद्धावस्था में हम इसे फाई से जाग्रत करने हेतु लाफ्टर क्लब बनाते है और नकली हांसी हँसते हुए अपनी सेहत सुधारने का प्रयास करते हैं
हाय रे मनुष्य ! कितना मूर्ख है तू उस अमूल्य चीस की क़द्र न कर पाया जो ईश्वर ने पैदा होते ही तुझे दी थी और अब उसके खोने का मातम मन रहा है मेरे प्यारे पाठकों अब भी समय है जागो और अपने जीवन के इस खूबसूरत और महत्वपूर्ण रस को जिसका नाम हंसी ठिठोली है अपने से दूर मत जाने दो इसे अपने चहरे का श्रृंगार बनाओ अपने जीवन की दिनचर्या में चीनी की तरह इसे घोलो तनाव केवल अस्वस्थता देता है हंसो मुस्कराओ खुश रहो अपने जीवन को स्वस्थ बनाओ .

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh